BREAKING

Jaunpur News: डीएम ने आयुर्वेद को बताया जीवन के लिए उपयोगी विज्ञान

Tahalka Samvaad

Jaunpur News: डीएम ने आयुर्वेद को बताया जीवन के लिए उपयोगी विज्ञान

जौनपुर। प्रेक्षागृह में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में दसवां आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया गया। डीएम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने आहार-विहार, दिनचर्या और ऋतुचर्या पर प्रकाश डालते हुए आयुर्वेद को जीवन के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि इसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. कमल को निर्देश दिया कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कैंप लगाकर बच्चों को आयुर्वेद से जोड़ने की पहल की जाए। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रो. यशवंत चौहान और राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज वाराणसी के विभागाध्यक्ष ने आयुर्वेदिक नियमों, अष्टांग योग और चरक सूत्रों की महत्ता बताते हुए दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। 

कार्यक्रम में डॉ. अनिल सिंह, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. विजेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. अनामिका राय, डॉ. श्रीकांत पांडेय, अनिल कुमार, राम बच्चन मौर्य, डॉ. इंद्रपाल समेत कई विशेषज्ञों ने विचार व्यक्त किए।


 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!