BREAKING

बिहार विस चुनाव: कैश पर भारी पड़ी शराब, आठ करोड़ नकदी, आठ लाख लीटर मदिरा बरामद!

Tahalka Samvaad


 बिहार विस चुनाव: कैश पर भारी पड़ी शराब, आठ करोड़ नकदी, आठ लाख लीटर मदिरा बरामद! 

----------------------------------------

कैलाश सिंह/संतोष कुमार सिंह

स्पेशल रिपोर्टर/चीफ रिपोर्टर

---------------------------------------

-मोकामा विस क्षेत्र बना खूनी जंग का मैदान: एक बाहुबली की हत्या का आरोप दूसरे बाहुबली पर, प्रचार अभियान पीक पर, अपराधियों को जमींदोज करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार की सभाओं में दे रहे यूपी का उदाहरणl

----------------------------------------

पटना/वाराणसी, (तहलका न्यूज नेटवर्क) l बिहार में विधान सभा चुनाव के लिए दोनों गठबन्धनों एनडीए और महागठबंधन व उनके सहयोगी दलों के नेताओं का प्रचार अभियान पीक पर हैंl उनके स्टार प्रचारकों की सभाओं व रैलियों में जहां समर्थक जयकारे लगा रहे हैं, वहीं बाहुबली दुलार चंद की गोली मारकर हुई हत्या का आरोप दूसरे बाहुबली अनंत सिंह पर लगने से चुनावी राजनीति खूनी जंग में तब्दील हो गई है l इसी के साथ नशे पर रोक के बाबजूद बिहार में कैश से ज्यादा शराब बरामद हो रही हैl यानी आठ करोड़ रुपये के मुकाबले इतने ही करोड़ लीटर से अधिक शराब बरामद हो चुकी है, जिसका बाज़ार मूल्य 38 करोड़ आंका जा रहा हैl हालांकि अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक सौ करोड़ की शराब पकड़ी जा चुकी हैl मतलब बिहार में मोथा तूफान आसमान से बरस रहा है और जमीन पर बह रही है दारूl




घोषणापत्र पर भी दोनों धड़ों में मची है रार: दोनों गठबन्धनों की तरफ़ से अपने घोषणापत्र में किए गए वादों पर भी रार मची हैl सत्ताधारी पक्ष का बड़ा दल भाजपा की तरफ़ से पांच साल में एक करोड़ नौकरी, हर जिले में फैक्ट्री, चार एयरपोर्ट और महिलाओं की समृध्दि, युवकों को रोजगार, जानकी माता मन्दिर समेत सीतापुरम को विकसित करने का वादा हैl वहीं महागठबंधन के बड़े दल राजद के दावे में सबको नौकरी देने आदि के वादे घोषणापत्र में किए गए हैं, जो लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रहे हैंl फ़िर भी इनके नेता तेजस्वी को भाजपा के घोषणापत्र को महज 30 सेकेंड में जारी करने को लेकर हैरत हो रही हैl 



रैलियों और सभाओं में आरोप- प्रत्यारोप की बौछार: दोनों पक्षों के स्टार प्रचारक चुनावी मैदान में बिछी विसात पर अपनी गोटियां चल रहे हैंl सबसे ज्यादा मांग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की हैl वह माफिया के गढ़ सिवान में यूपी के माफिया का हाल नजीर के तौर पर बता रहे हैंl उनकी सभाओं में बुलडोजर भी प्रतीक के तौर पर खड़े किये जा रहे हैंl दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जहां केंद्र सरकार को निशाना बनाए हैं, वहीं राजद नेता तेजस्वी और उनकी बहन मीसा नीतीश कुमार और योगी की नीतियों पर प्रहार कर रहे हैंl

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!