BREAKING

धन उगाही उत्सव 2: भुगतान करेगी सरकार, वसूली पब्लिक से हुई! Tahalka Samvad

Tahalka Samvaad


 धन उगाही उत्सव 2: भुगतान करेगी सरकार, वसूली पब्लिक से हुई! 

----------------------------------------

केदार नाथ सिंह/ प्रशांत त्रिपाठी

सलाहकार संपादक/ब्यूरो चीफ

----------------------------------------

-महोत्सव कार्यक्रम शुरू, इस बार सात सौ जोड़ों के सामूहिक विवाह का लक्ष्यl

-अबकी कितने बे- मेल जोड़े होंगे, इनमें उनके आपसी नाते क्या होंगे? बाद में फूटेगा भांडाl

----------------------------------------

जौनपुर/वाराणसी, (तहलका न्यूज नेटवर्क) पूर्वांचल का जौनपुर जनपद पिछले साल से ही 'महोत्सव' तगादा वसूली के चलते उत्तर प्रदेश में 'धन उगाही उत्सव' के नाम से कुख्यात हो चुका हैl सूत्र बताते हैं कि ऐसे आयोजनों के लिए प्रदेश के 'संस्कृति मन्त्रालय' द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार भुगतान किया जाता है, यह आयोजन एक कथित माननीय द्वारा कराया जा रहा है तो भुगतान होने में कोई दिक्कत भी नहीं होगीl लेकिन यह माननीय इसी कार्यक्रम के बहाने हर साल वसूली करके लाखों रुपये पीट रहे हैंl इनके तगादे की सख्ती सूदखोरों को भी मात देती हैl


सरकारी और निजी चिकित्सकों पर टैक्स लगा 50 हजार: यह माननीय अपने व्यक्तिगत कार्य के लिए निजी अस्पतालों से पूर्व में लाखों वसूली कर चुके हैंl इनके निशाने पर आये झोलाछाप चिकित्सक, क्योंकि पिछले दिनों मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने झोलाछाप के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिये थे, इसके बाद हलकान ऐसे कथित डॉक्टरों की कमजोरी को माननीय ने लपक लियाl इसका विस्तृत विवरण दूसरी कड़ियों में मिलेगाl पहले वसूली के तरीके जानिएl एक नवम्बर से शुरू हुए तीन दिवसीय कथित महोत्सव से पूर्व समाप्त हुए 'धन उगाही उत्सव' का समापन जरूर हो गया, लेकिन तगादे का सिलसिला अभी तक कायम हैl हर 'कमजोर नस' वाले चिकित्सक, दुकानदार को भी बग़ैर 50 हजार दिये मुक्ति नहीं मिलती हैl


मोथा तूफान कर रहा रंग में भंग: एक हफ़्ते से पूर्व समन्दर से मैदान में आया मोथा तूफान किसानों की तैयार फसल धान पर कहर बरपा रहा है, उम्मीद थी चार दिन में इसका असर खत्म हो जाएगा लेकिन यह अभी तक जमा हैl महोत्सव के नाम पर माननीय ने प्रधानों, कोटेदारों से पांच- पांच हजार की वसूली पहले ही कर ली हैl साथ में तहसील, ब्लाक और जिला प्रशासन तक को नहीं छोड़ाl ऐसे में किसानों को मरहम लगाने लायक उनके पास दमड़ी भी नहीं रहीl लेकिन मोथा तूफान ने महोत्सव का रंग भी बिगाड़ कर रख दिया हैl


शराब और डांस का भी इंतजाम: माननीय बनने से पूर्व इस नेता की गतिविधि और संगत निचले स्तर की रही है, ये हम नहीं, बल्कि क्षेत्रीय जनमानस की जुबान पर यही बात जुमले के रूप में थिरक रही हैl ऐसे तूफान वाले मौसम में 'कुछ तूफानी' कार्यक्रम तो बनता ही है, जिसके लिए किए गए डांस पर दारू का भी इंतजाम बताया जा रहा हैl,,,,, क्रमशः

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!