BREAKING

संघ-भाजपा की संयुक्त युवा खोज: उम्र कम, मंथन लम्बा और बड़ी छलांग! Tahalka Samvad

Tahalka Samvaad

 संघ-भाजपा की संयुक्त युवा खोज: उम्र कम, मंथन लम्बा और बड़ी छलांग! 


----------------------------------------

कैलाश सिंह-

राजनीतिक संपादक

----------------------------------------

दिल्ली/बिहार,लखनऊ (तहलका न्यूज नेटवर्क)l आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद संघ की सलाह पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने 'नितिन नवीन' के रूप में पार्टी के लिए भविष्य की तीसरी पीढी़ का नेता चुनकर संगठन में बदलाव का संदेश दे दिया हैl समूचा देश जातियों के जकड़न से ग्रस्त है, जिससे सभी राजनीतिक दल भी अछूते नहीं हैं, इससे किसी को इनकार भी नहीं हो सकता हैl अब तक भाजपा में भी केवल चार प्रमुख जातियों 'ब्राम्हण, क्षत्रिय, वैश्य और भूमिहार' का ही दबदबा रहता आया हैl नये राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन भी कायस्थ होने के चलते सवर्ण ही हैं लेकिन इनके आने से संगठन में हुए बदलाव (परिमार्जन) से आंतरिक 'विरोध और ईर्ष्या' की होड़ खत्म होती नज़र आ रही हैl इसके जरिये शीर्ष नेतृत्व ने यह भी संदेश दिया है कि पार्टी 'मिशन 2047' के मद्देनज़र ऊर्जावान टीम तैयार कर रही हैl


भाजपा का ऑपरेशन ईष्ट और नये अध्यक्ष की योग्यता: नितिन नवीन बिहार सरकार में पीडब्लूडी मिनिस्टर हैंl उनके पिता भी कई बार के विधायक रहे हैंl वर्ष 2006 में अपने पिता की जगह उपचुनाव में जीते तब से लगातार वह जीतते आ रहे हैंl उन्हें पार्टी ने छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया था जहां भाजपा को जीत मिल चुकी हैl वह संगठन में काफी समय से सक्रिय हैं और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि संघनिष्ठ विचारधारा वाली रही हैl यानी अन्य युवा नेताओं सरीखे उन्हें भी अरसे से 'तराशा' जा रहा थाl नितिन नवीन नये साल यानी जनवरी में भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पद ग्रहण कर पार्टी में नई ऊर्जा का संचार करेंगेl वह 2011 में भाजयुमो अध्यक्ष रहे अनुराग ठाकुर की टीम में थेl उनके साथ वह श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने पहुँच गए थे, जहां गिरफ्तार भी हो गए थेl


इस तरह भाजपा में पीढी़ परिवर्तन का चला दौर: वर्ष 1984 में पार्टी महज दो सीटों पर आई तो लालकृष्ण आडवाणी ने वर्ष 1986 में पीढी परिवर्तन की शुरुआत कीl उस दौरान सुषमा स्वराज, प्रमोद महाजन, वेंकैया नायडू, अनंत कुमार, अरुण जेटली आदि नई पौध रहेl फिर 2002 में इस दौर को दोहराया गया जिसमें राजस्थान की अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया को बनाया गया, मध्य प्रदेश में उमा भारती को अध्यक्ष तो छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह बनाए गएl तीनों अपने समय में पार्टी के पैमाने पर खरे उतरे थेl फ़िर 2009 में परिवर्तन हुआ जब नितिन गडकरी अध्यक्ष बने थेl इस समय यदि देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री पदों पर आसीन नेताओं पर नज़र डालें तो भाजपा के सभी सीएम 60 से कम उम्र वाले हैंl


लम्बे इंतज़ार से नामों की चर्चा पड़ गई थी ठंडी: भाजपा में नये राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चयन को लेकर सालभर में इतने नाम फेहरिस्त में जुड़ते रहे कि लगातार अफवाहों और चर्चा के साथ लोगों के चौंकने का रोमांच भी खत्म हो गयाl नितिन नवीन के नाम की घोषणा होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में यह उम्मीद फ़िर कायम हुई कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की बारीक नज़र उनकी विचारधारा, निष्ठा और सक्रियता पर रहती है, जिससे कोई भी 'नेतृत्व' की कतार में बड़ी छलांग लगा सकता हैl


अब भाजपा में व्याप्त जड़ता होगी खत्म: भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक बयान ने पार्टी को संघ से मिलने वाली ऊर्जा का तार काट दिया था, जिसका खामियाजा भी इस दल को 2024 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ा थाl संघ और भाजपा में आये गतिरोध के चलते लाखों स्वयंसेवक निष्क्रिय हो गए थेl हालांकि संगठन के अंदरखाने में नड्डा द्वारा दिया गया बयान उनका नहीं, पार्टी हाई कमान का माना गया थाl समय रहते पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम के बहाने संघ मुख्यालय नागपुर जाकर दोनों संगठनों के बीच आये गतिरोध को दूर कर लिएl उसी का नतीजा हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और बिहार में जीत के तौर पर सामने आयाl फ़िर भी अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा का कार्यकाल यदि और लम्बा खिंचता तो पार्टी का बंटाधार होने से कोई नहीं रोक पाताl


राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के दो सशक्त दावेदार: इनमें धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव सबसे सशक्त दावेदारों में शुमार रहेl धर्मेंद्र ने तो पार्टी को उडीसा में जीत दिलाने की अहम जिम्मेदारी निभाई थीl वह केन्द्र में मंत्री भी हैंl इसी तरह वर्ष 2022 के यूपी विधान सभा चुनाव के दौरान भी नितिन नवीन का उपयोग किया गया था जिसमें पार्टी हाई कमान की नजर में वह खरे उतरे थेl राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर उनकी टीम में नई ऊर्जा वाली खेप जब मैदान में आयेगी तो भाजपा में व्याप्त जड़ता भी खत्म होगीl उनके चयन को आगामी पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जा सकता हैl वहां तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमों ममता बनर्जी देशभर में चल रहे 'एसआईआर रूपी अपनी हार के दिवा स्वप्न से घबराई हैंl इस प्रकार भाजपा के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष 45 वर्षीय नितिन नवीन भविष्य की तीसरी पीढी़ के शीर्ष नेतृत्व के शिखर पर पहुँच गए हैंl,,,,,, क्रमशः

नोट- राजनीतिक समीक्षा के लिए क्लिक करें हमारे डिजिटल प्लेटफार्म- www.tahalkasamvaad.com को, धन्यवादl

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!