आईपीएल में चयनित हुए मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र रवि सिंह
मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र रवि सिंह का आईपीएल में 95.95 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से चयन होना कॉलेज, जनपद एवं क्षेत्र के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। रवि सिंह एक होनहार खिलाड़ी होने के साथ-साथ वर्तमान में रेलवे विभाग में सरकारी नौकरी भी कर रहे हैं।
रवि सिंह ने मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में अध्ययन कर न केवल अपने कॉलेज का नाम रोशन किया, बल्कि अपने जनपद को भी गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि में मोहम्मद हसन क्रिकेट अकादमी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान, क्रिकेट अकादमी के मैनेजर मोहम्मद सफीक किरमानी एवं पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान और मार्गदर्शन रहा है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर पूरा परिवार एवं संपूर्ण कॉलेज परिवार रवि सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता है और कामना करता है कि वह भविष्य में भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश और राष्ट्र का नाम रोशन करते रहें तथा क्रिकेट की दुनिया में एक अलग पहचान बनाएं।

