जौनपुर। जिले के मछलीशहर विधानसभा की विधायक रागिनी सोनकर एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गई हैं। यह चर्चा उनके अंतर जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में किए गए अद्वितीय प्रदर्शन के कारण हो रही है।
आज जौनपुर नगर के मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में विधायक रागिनी सोनकर ने शेरों और शायरी के माध्यम से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, वहीं छात्रों और खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए ‘दिल हैं छोटा सा, छोटी सी आशा’ गीत गाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस अवसर पर विधायक के इस अनोखे अंदाज ने न केवल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया बल्कि जनता के बीच उनके आकर्षक और सहज व्यक्तित्व को भी उजागर किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और पोस्ट ने रागिनी सोनकर को चर्चा का केंद्र बना दिया, और उनके इस अंदाज को युवा वर्ग खासा पसंद कर रहा है।