BREAKING

पीयू का गड़बड़झाला 5: संविदा शिक्षकों की भर्ती में कमाई का रास्ता साफ़! Tahalka Samvas

Tahalka Samvaad



 पीयू का गड़बड़झाला 5: संविदा शिक्षकों की भर्ती में कमाई का रास्ता साफ़! 

----------------------------------------

कैलाश सिंह-

(तहलका संवाद टीम) 

----------------------------------------

-पूर्वांचल विवि पुरोहित गैंग- 2 के चंगुल में गले तक फंस चुका है, गिरोह के चार सदस्य दिखावे को अलग दिखते हैं, लेकिन वे वीसी से काम लेने में एक-दूजे के होते हैं मददगारl

-खुल रही पीयू की कलई परत दर परत, छह अक्टूबर को यूपी की गवर्नर ने फटकारा, फ़िर भी नहीं हुआ सुधार, आज एमबीए एग्री की छात्रा ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन देकर यहां की दुर्व्यवस्था की कलई खोल दीl

----------------------------------------

लखनऊ/ जौनपुर, (तहलका न्यूज नेटवर्क)l उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल की फटकार के 43 दिन बाद भी पूर्वांचल विश्वविद्यालय (पीयू) के गड़बड़ झाला में कोई सुधार नहीं आया और आयेगा भी नहीं, क्योंकि पीयू को पुरोहित गैंग-2 ने जो गले तक जकड़ लिया हैl बीते छह अक्टूबर को पीयू के दीक्षांत समारोह में महामहिम श्रीमती पटेल यहां बतौर कुलाधिपति मौजूद रहींl उनके भाषण के दौरान कुछ देर तक बिजली कटी तो अफरातफरी सी मच गई थी, जिसमें यहां की दुर्व्यवस्था उजागर हुई, जब उन्होंने फ़िर भाषण शुरू किया तो टोन बदला हुआ थाl उन्होंने  'ट्रांजिट हास्टल' में व्याप्त गंदगी और शराब की बोतलों के जरिये इसे 'अंग्रेजी दारू का ठेका' करार दे दिया थाl आज 43 दिन बाद एमबीए एग्री की छात्रा ईश्विका सिंह का वीडियो वाला बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यही महसूस हुआ कि यहां सुधार की कोई गुंजाइश नहीं रह गई हैl इस रपट के साथ वह वीडियो भी लगा है ताकि पाठकों को भी यहां की 'कुव्यवस्था' का एहसास हो जाएl


इस एपिसोड में पूर्व हुए गड़बड़झाले जैसे नियुक्तियों, भवनों की रंगाई पोताई, हर साल करोड़ों की पुस्तकों की खरीद, शिक्षकों की नियुक्तियों में अनियमितता, ईमानदार शिक्षकों से हेड व डीन का पद छीनकर पुरोहित गैंग के उन सदस्यों को दिया जाना जिनकी खुद की पीएचडी ही संदिग्ध हैl इसको लेकर यूपी विधान सभा में हंगामा भी मच चुका है, पुस्तकालय में हुए करोड़ों के गोलमाल समेत तमाम घोटालों की कलई 'तहलका की पड़ताल' से अगली कड़ियों में खुलती जाएगीl 


आज रजिस्ट्रार को ज्ञापन देने पहुंची छात्रा ने कहा है कि यहां महिला छात्रों के लिए कामन रूम तक नहीं हैl शौचालय गन्दगी से भरे हैंl कैंटीन तक नहीं हैl विज्ञान प्रयोगशाला नहीं हैl कम्प्यूटर साइंस के लिए रखे कंप्यूटर नहीं, वह डब्बे हैंl पुस्तकालय में पढ़ने योग्य पुस्तकें भी नहीं हैंl ज्ञापन में इन कमियों को शीघ्र पूरा करने के नाम पर 'देखेंगे' का आश्वासन मिला हैl 


इस विवि में दिलचस्प पहलू ये है कि जल्द ही 70 संविदा शिक्षकों की भर्ती होनी हैl इसके लिए विज्ञापन भी हो चुका हैl पुरोहित गैंग-2 के कई सदस्य 'उपन्यास चंद्रकांता के यक्कू और अय्यार' सरीखे विभिन्न संकायों पर कब्जा जमा लिए हैंl वह ईमानदार शिक्षकों को हटाने के लिए गज़ब की अय्यारी करते हैंl एक 'दागी' तो प्रबन्धन व्यवसाय की फैकल्टी पर हाल ही में हेड की कुर्सी हथिया लिया हैl वह विवि को दीमक सरीखे चाट रहा हैl इन्हीं 'अय्यारों' की चालबाज़ी में फंसकर पूर्व कुलपति और इंजीनियरिंग में विश्व स्तरीय ख्यतिलब्ध बीएचयू आईआईटी के प्रोफेसर रहे के पी सिंह को पीयू के वीसी पद बीच कार्यकाल में इस्तीफा देना पड़ा थाl इनके चंगुल में जो वीसी नहीं आता उसे वह बड़ी गड़बड़ी करके फंसा देते हैंl वर्तमान कुलपति प्रो वंदना सिंह बेहतरीन शिक्षक व प्रशासक हैं, फ़िर भी ये अय्यार उनकी आँख में धूल झोंक रहे हैंl यह गिरोह मीडिया वाले दलालों को भी विविध तरीके से संतुष्ट करके पालता हैl अब परत दर परत पड़ताल अगली कड़ियों में मिलती रहेगीl,,,,, क्रमशः

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!