BREAKING

यह जीत विकसित बिहार में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है: गिरीशचन्द्र यादव।।Tahalka Samvad

Tahalka Samvaad



 यह जीत विकसित बिहार में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है: गिरीश चन्द्र यादव


जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सिहिपुर में बिहार की जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और पटाखा फोड़कर जश्न मनाया गया. 

उक्त अवसर पर उपस्थित राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि यह जीत विकसित बिहार में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आएँ, उन्हें लूटने का मौका नहीं मिलेगा जनता अब सिर्फ और सिर्फ पालिटिक्स परफॉर्मेंस के आधार पर जनादेश देती है। मै नरेंद्र मोदी जी और श्री नीतीश कुमार जी और एनडीए के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ। साथ ही अथक परिश्रम से इस परिणाम को चरितार्थ करने वाले बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के बिहार के सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करता हूँ और जिस आशा और विश्वास के साथ आपने NDA को यह जनादेश दिया है, मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार उससे अधिक समर्पण से उसे पूरा करेगी।

 उन्होंने कहा कि बिहारवासियों का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खेलने वाले घुसपैठियों और उनके हितैषियों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है। बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके खिलाफ राजनीति की कोई जगह नहीं है इसीलिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज बिहार में आखिरी पायदान पर आ गई है। एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विज़न को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस जबरदस्त जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं.।


उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्र बांकेलाल सोनकर जिला महामंत्री सुशील मिश्र पीयूष गुप्ता अमित श्रीवास्तव सुनील तिवारी रामसूरत मौर्य राम सिंह मौर्य आमोद सिंह सुशांत चौबे दिव्यांशु सिंह मेराज हैदर जसविंदर सिंह सीमा तिवारी आदि उपस्थित रहे.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!