BREAKING

व्यस्तता के बावजूद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रति संवेदनशील रहते हैं पीएम मोदी।Tahalka Samvad

Tahalka Samvaad




 व्यस्तता के बावजूद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रति संवेदनशील रहते हैं पीएम मोदी

--------------------------------------

संतोष कुमार सिंह/प्रशांत त्रिपाठी-

(तहलका संवाद टीम) 

----------------------------------------

-दो दिवसीय दौरे पर सात नवम्बर को आये पीएम मोदी ने वाराणसी से चार वन्दे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, उनके स्वागत में सीएम योगी पहले से मौजूद रहेl पीएम भाजपा नेताओं से भी मिले और यहां से बिहार में चुनावी सभा के लिए आज प्रस्थान किएl

----------------------------------------

वाराणसी, (तहलका न्यूज नेटवर्क)l अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 7 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं, इससे हफ़्ते भर पूर्व से शहर की सजावट शुरू हो गईl तीन दिन पूर्व से सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईंl बाबतपुर हवाई अड्डे से बनारस रेल कारखाना और वाराणसी कैंट स्टेशन तक चप्पे- चप्पे की निगरानी बढ़ चुकी थीl उनके आगमन से पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारी का जायजा ले लिया थाl


सात नवम्बर की शाम पीएम मोदी बाबतपुर से बरेका पहुंचेl इस बीच सड़क मार्ग पर उनके स्वागत में भाजपा के नेता और समर्थक फूल -माला लेकर तैयार रहेl कई स्थानों पर सड़क के दोनों तरफ़ उनके चाहने वाले पलक पांवड़े बिछाए खड़े नज़र आयेl पार्टी के कुछ नेताओं की पुलिस से हल्की बहस भी हुईl


आठ नवम्बर शनिवार को सुबह पीएम मोदी ने चार वन्दे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य को रवाना कियाl इसके बाद वह बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण की चुनावी सभा के लिए प्रस्थान कर गएl इसके बाद शहर का यातायात फ़िर पुरानी पटरी पर लौटाl इस बीच तमाम लोगों को यह कहते सुना गया कि पीएम, सीएम के आगमन से अब काशी वीआईपी शहर हो गया है, इसलिए सामान्य जन को आवागमन में तकलीफ तो उठानी ही पड़ती है, लेकिन इस 'धार्मिक नगरी काशी की सूरत' भी बदल गई हैl यही क्या कम है कि पीएम मोदी देस- दुनिया में व्यस्त होने के बावजूद अपने संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा सजग रहते हैंl

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!