जबरिया रिटायर्ड चर्चित पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर जेल भेजे गए ,26 साल पहले खरीदे एक प्लॉट के मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था ....
सरकार पर लगातार हमलावर रहने वाले पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को सीतापुर-शाजहांपुर बार्डर से एसआईटी और लखनऊ कमिश्नरेट की तालकटोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जहाँ से कोर्ट में पेश किये जाने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया l पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को चलती ट्रेन से मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया था l अमिताभ ठाकुर ने वर्ष 1999 में एसपी रहते हुए देवरिया औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लॉट खरीदा था। इसी मामले में धोखाधड़ी का केस सितंबर 2025 में लखनऊ के तालकटोरा थाने में दर्ज किया गया था। उसी केस के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तारी की सूचना तालकटोरा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार दुबे ने बुधवार सुबह फोन कर अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर को दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी की जानकारी वायरल हो गई ,उन्हें आज सुबह लखनऊ पुलिस देवरिया लेकर आई थी l कोर्ट में पेशी के दौरान जब उन्होंने मीडिया से बात करनी चाही तो पुलिसकर्मी उन्हें धकियाते हुए अंदर कोर्ट में ले गये l पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर लगातार सत्ताधारी पार्टी और शासन प्रशासन के खिलाफ बोलते रहते है l उन्हें सरकार ने VRS दिया तो उन्होंने अपने घर के बाहर जबरिया IPS का बोर्ड लगाया था.........

