BREAKING

नशे का धंधा: कोडीन कफ़ सिरप तस्करी मामले में जांच की आंच पूर्वांचल पहुंची, जौनपुर में ईडी का छापा! Tahalka Samvad

Tahalka Samvaad



 नशे का धंधा: कोडीन कफ़ सिरप तस्करी मामले में जांच की आंच पूर्वांचल पहुंची, जौनपुर में ईडी का छापा! 



----------------------------------------कैलाश सिंह/संतोष कुमार सिंह

विशेष संवाददाता/चीफ रिपोर्टर

-प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन 'मनी लॉन्ड्रिंग' के विंदु पर सिंडिकेट के सरगना समेत उसके गुर्गों के आर्थिक सम्राज्य को निशाने पर ले लिया हैl 

-12 दिसम्बर की सुबह प्रयागराज से ईडी की टीम पांच गाड़ियों से निकली तो दो घंटे में जौनपुर धमक पड़ी, तीन जगह छापे से पूर्वांचल में हड़कम्पl

----------------------------------------

लखनऊ/वाराणसी/प्रयागराज/ जौनपुर' (तहलका न्यूज नेटवर्क)l बढ़ती सर्दी में कोडीन कफ़ सिरप की तस्करी वाले सिंडिकेट की 'खांसी' अब ईडी 'प्रवर्तन निदेशालय' की जांच की आंच से बंद होने लगी हैl 12 दिसम्बर शुक्रवार की तड़के प्रयागराज से पांच गाड़ियों में आई टीम ने जौनपुर के तीन स्थानों पर छापे मारे, इनमें दो तो सिंडिकेट के आरोपी सदस्यों के आवास और एक टोयोटा कम्पनी की एजेंसी निशाने पर थीl छापा शाम तक चला, लेकिन कार एजेंसी के संचालक ने किसी कार्यवाही से इनकार किया हैl हालांकि छापे की खबर सोशल मीडिया पर आते ही उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के ड्रग डीलरों में हड़कम्प मच गयाl


विदित हो कि उत्तर प्रदेश में विगत डेढ़ महीने से नशीले कोडीन कफ़ सिरप की जांच में तस्करी अन्तर प्रांतीय ही नहीं, बल्कि झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल होते हुए नेपाल और बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान व खाड़ी देशों में होने के प्रमाण मिलेl इसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के साथ एसआईटी, एसटीएफ की जांच प्रक्रिया में ईडी के आने से मामला मनी लॉन्ड्रिंग का भी खुलने लगाl इसके सरगना वाराणसी के शुभम जयसवाल की फरारी के बाद तस्करी के मामले को अंतर्राष्ट्रीय बना दियाl क्योंकि जांच एजेंसियों को सिंडिकेट के संचालन के तार दुबई टू वाराणसी से जुड़े मिलेl इस दौरान शुभम के पिता की गिरफ्तारी कोलकाता और अमित सिंह टाटा के बाद एसटीएफ का बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की गिरफ्तारी ने तस्करों में भगदड़ मचा दियाl शुभम व विकास सिंह नर्वे समेत कई आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी तक दूर हैंl


जांच में ईडी के आने से सवालों की भरमार: विभागीय सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ में मनी लॉन्ड्रिंग की भी परत खुलने लगी हैl इसमें कई 'सफ़ेदपोश' तक धन शोधन की लपट पहुँचने का अंदेशा ईडी की नज़र में प्रबल होने लगा हैl शुभम या अन्य ड्रग डीलरों ने यहां की टोयोटा व अन्य वाहन एजेंसी से करोड़ों के वाहन खरीदे थेl ईडी टीम यही पता लगाने में लगी है कि उन खरीद के लिए किए गए भुगतान किन बैंक खातों से हुए हैं, उस रकम का स्रोत क्या है? उन गाड़ियों का मालिक कौन है? किसके नाम पर रजिस्ट्रेशन का आवेदन है? इसकी पड़ताल एआरटीओ दफ्तर से भी हो रही हैl


जौनपुर में इन स्थानों पर हुई ईडी की छापेमारी: पहली टीम ने शहर के सीएमओ आफिस के ठीक सामने रहने वाले कोडीन कफ़ सिरप विक्री के आरोपी अमन पांडेय के आवास पर दस्तक दीl घर में रखे दस्तावेजों की जांच के साथ पूछताछ की प्रक्रिया घंटों चलीl सूत्र बताते हैं कि ईडी अफ़सर कारोबार से जुड़े धन के लेनदेन के स्रोत और संपर्कों की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कियाl इसी तरह दूसरी टीम शहर कोतवाली स्थित राम टाकीज के निकट  विकास सिंह नर्वे के ठिकाने पर पहुंची जहां वह किराए पर रहता रहाl यहां भी मोबाइल, दस्तावेजों, बैंक ट्रांजेक्शन आदि की जांच पड़ताल कीl स्थानीय पुलिस हर टीम के साथ में लगी रहीl तीसरी टीम एसएनजे टोयोटा एजेंसी सिपाह-पचहटीया पहुंचीl यहां वाहनों की विक्री, खरीद- फरोख्त में लेनदेन और इनवाइस को जाँचा परखाl कर्मियों के बयान भी लिएl हालांकि एजेंसी प्रबन्धन ने ईडी की किसी भी जांच से मीडिया के सामने इनकार कियाl लेकिन सूत्र बताते हैं कि टीम ने तीनों स्थानों से दस्तावेज व इलेक्ट्रानिक उपकरण भी कब्जे में ले लिया हैl इस जांच प्रकिया ने आज जौनपुर समेत पूर्वांचल के सिंडिकेट और ड्रग डीलरों को हिलाकर रख दियाl,,,,, क्रमशः

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!