प्रधान और तहसीलदार की रोक के बावजूद सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे भू- माफिया!
----------------------------------------
केदार नाथ सिंह-
तहलका संवाद
----------------------------------------
बदलापुर (जौनपुर)l स्थानीय तहसील की ग्राम पंचायत सराय परसराम की आराजी नम्बर- 69 की ज़मीन ऊसर के रूप में भू- राजस्व अभिलेख मे दर्ज हैl ग्राम प्रधान द्वारा दिये गये आवेदन से भी इसकी पुष्टि होती हैl शिकायत के मद्देनज़र तहसीलदार बदलापुर ने अपने आदेश दिनाक18/9/24 के द्वारा कब्जा हटाने की भी कार्यवाही भी की जा चुकी हैl
इस मामले ने फ़िर तब तूल पकड़ लिया जब उसी भूमि पर एक सफेदपोश के रसूख से फ़िर भू- माफिया उसी बन्जर जमीन पर कब्जा के लिए चहारदीवारी बनानी शुरू कर दीl ग्राम प्रधान कंचन ने सरकारी जमीन की सुरक्षा, संरक्षण हेतु तहसील प्रशासन फ़िर शिकायती पत्र दिया हैl इससे पूर्व तीन बार इसी साल नापी कराके ग्राम पंचायत की जमीन को अलग कराने की माँग कर चुके हैंl
दरअसल तबादले के बाद आये अधिकारी भी उपर्युक्त गांव की जमीन के उलझे मामले को न जाने क्यों सुलझाना नहीं चाहते हैंl उनकी उदासीनता से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हैl लोगों का कहना है कि जब अफ़सर सरकारी भूमि की सुरक्षा नहीं कर रहे हैं तो आम इंसान के विवाद कहां सुलझाएंगेl
है जब सरकारी जमीन की सुरक्षा सरकार नही कर पा रही है तो आम नागरिक का क्या हाल होगा। हालांकि प्रधान कंचन अपने दायित्व के निर्वहन में निष्ठापूर्वक लगे हैंl
इस बाबत जब हल्का राजस्व निरीक्षक से फोन पर जानकारी मांगी गई तो उनका जवाब था कि एक बार हम कब्जा हटवा चुके हैंl जो लोग रोक के बाबजूद कब्जा कर रहे हैं उन्हें फ़िर जांच के बाद भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैl शीघ्र ही इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगीl

