BREAKING

पीयू में पहला ऐक्शन: आखिर, खुलने लगी पीयू में दारू के ठेके की पोल, एक शिक्षक बर्खास्त! Tahalka Samvad

Tahalka Samvaad

 


 पीयू में पहला ऐक्शन: आखिर, खुलने लगी पीयू में दारू के ठेके की पोल, एक शिक्षक बर्खास्त! 

----------------------------------------

के एन सिंह-

कन्सल्टेंट एडिटर

----------------------------------------

-पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आंतरिक शराबबंदी के बावजूद शिक्षक नशे में, कुलपति ने तुरंत सेवा समाप्त करने का दिया आदेशl

----------------------------------------

 जौनपुर/लखनऊ, (तहलका न्यूज नेटवर्क)l तीन दिसम्बर को जहां विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा था, वहीं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में एक अतिथि शिक्षक(गेस्ट टीचर) का नशे में वीडियो वायरल होने के बाद तहलका मच गयाl यह हड़कंप में तब तब्दील हुआ जब सम्बन्धित शिक्षक की बर्खास्तगी का पत्र वायरल हुआl हालांकि यह ऐक्शन कुलाधिपति/राज्यपाल की चेतावनी वाली फटकार की तिथि से लगभग दो महीने बाद हुआ है जो कथित तौर पर 'गंदे तालाब से सड़ी छोटी मछली' को निकाल फेंकने सरीखा हैl



विदित हो कि 'वीबीएसपीयू' के दीक्षांत समारोह में बीते छह अक्टूबर को कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन का पारा तब हाई हो गया जब कैंपस की बिजली गुल हो गई और करोड़ों के सोलर पैनल फेल हो गएl जेनरेटर चलने में जो वक़्त गुजरा उस दौरान उनके जेहन में 'ट्रांजिट हास्टल' में व्याप्त गन्दगी और बिखरी शराब की बोतलों ने भाषण की थीम बदल दी थीl बिजली आने पर जब माइक आन हुआ तो उन्होंने पहले वक्तव्य में ट्रांजिट हास्टल को अंग्रेजी शराब का ठेका जैसे उदाहरण वाला नाम दे दियाl कहा कि शिक्षा के मन्दिर में ऐसी स्थिति 'व्यवस्था' पर सवाल खड़े करने को काफी हैl महामहिम के पास यहां के कथित शिक्षकों के अश्लील कारनामे समेत घपलों- घोटालों की भी रिपोर्ट पहुंची हैl दीक्षांत समारोह के बाद छात्रों के संक्षिप्त आंदोलनों, शिकायतों ने कुलपति प्रो. वंदना सिंह को संजीदा किया है जिसका परिणाम अतिथि प्रवक्ता की सेवा समाप्ति के रूप में सामने आने की शुरूआत मानी जा रही हैl सूत्रों की मानें तो यहां की 'गोदाम बनी लाइब्रेरी' में करोड़ों खर्च के बाबजूद सेलेबस की पुस्तकों के अभाव की भी जांच चल रही हैl यदि जांचकर्ता 'डोली के कहार' नहीं बने तो इसमें भी सख्त ऐक्शन की उम्मीद की जा सकती हैl हमारे अगले एपिसोड्स में यहां के सोलर एनर्जी प्लांट पैनल पर पड़ताल मिलेगी जिसपर खर्च करोड़ों हुए पर लाभ शून्य रहाl


अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आये वीडियो पर हुए ऐक्शन के बारे में जानिए: वीडियो में दिखाई दे रहा शिक्षक शराब की बोतल के साथ नशे की हालत में बैठा है। इसके वायरल होने के बाद कुलपति ने कड़ा रुख अपनाते हुए तुरंत अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी कर दियाl विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि ऐसे कृत्य न केवल शिक्षण संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के लिए अनुशासनहीनता का गलत संदेश भी देते हैं। कुलपति ने कहा- “हम किसी भी कीमत पर विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासन और नैतिकता के मानदंडों से समझौता नहीं करेंगे। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करना हमारी प्राथमिकता है।”


इसी तरह विद्यार्थियों और शिक्षकों में इस कार्रवाई को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया है, लेकिन अधिकांश का मानना है कि यह कदम विश्वविद्यालय के सम्मान की रक्षा के लिए अत्यन्त आवश्यक था l ,,,,,,, क्रमशः

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!