BREAKING

नई पहल 2026: जौनपुर अब स्मार्ट सिटी बनने को है तैयार! Tahalka Samvad

Tahalka Samvaad

 नई पहल 2026: जौनपुर अब स्मार्ट सिटी बनने को है तैयार! 


----------------------------------------

कैलाश सिंह-

राजनीतिक संपादक

----------------------------------------

-उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव की 'तहलका संवाद' से खास बातचीत--


-लक्ष्य: जौनपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए ज़मीन की तलाश, परम्परागत व राष्ट्रीय खेल कुश्ती और हॉकी को बढ़ावा देने का सपना होगा साकारl

-सीएम की मंशा: प्रदेश की हर कमिश्नरी में स्पोर्ट्स कॉलेज होना चाहिए, साथ ही ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम होने से ग्रामीण युवा को अपनी प्रतिभा निखार का मिलेगा मौकाl

----------------------------------------

लखनऊ/जौनपुर, (तहलका न्यूज नेटवर्क)l एक दौर था जब जौनपुर देश की शैक्षणिक राजधानी हुआ करता थाl मुगलकाल में इसे 'शिराज- ए- हिंद' के ख़िताब से नवाज़ा गया थाl कालांतर में भी यह जनपद शिक्षा को लेकर अग्रणी रहा हैl वर्ष 1980-90 के दशक में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय भी मिलाl बावजूद इसके यहां 'केंद्रीय विद्यालय' का अभाव बना रहाl केन्द्र सरकार की योजना में जौनपुर का नाम शामिल कराकर बीते वर्ष में पहला सत्र कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों का शैक्षणिक कार्य शुरू कराने वाले प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव अब जौनपुर को 'स्मार्ट सिटी' बनाने के सपने को साकार करने में लगे हैंl मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की सहमति और निर्देश के बाद इसके लिए वह प्रस्ताव बनवाने में जुटे हैंl वर्ष 2026 में इस सपने को भी आकार मिलना शुरू हो जाएगाl इससे पूर्व सीवर लाइन एसटीपी योजना संचालित हो चुकी हैl नये साल में सभी शहरी आवासों तक कुकिंग गैस पाइप लाइन पहुंच जाएगीl पीएम और सीएम आवास योजना से हजारों गरीबों को पक्की छत मिल चुकी हैl


अपने दूसरे कार्यकाल में गृह जनपद व प्रदेश के युवा और खिलाडियों के लिए क्या लक्ष्य है? वर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर मंत्री श्री यादव ने उत्तर प्रदेश व अपने गृह जनपद जौनपुर की युवा और खेल प्रतिभाओं को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए 'तहलका संवाद' से हुई खास बातचीत में देश- प्रदेश की भाजपा सरकार के विकास कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत कियाl उन्होंने कहा कि नये साल में केंद्रीय विद्यालय अपने नये भवन में स्थापित हो जाएगाl जौनपुर आईटीआई कैंपस में खासकर लड़कियों को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने के लिए नया भवन बनकर तैयार हो चुका हैl इस साल से वह भी तकनीकी शिक्षा से जुड़ जाएंगीl मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति, छात्रों के प्रवेश और पढ़ाई के साथ भवन निर्माण कार्य पूर्ण करके अब मरीजों की भर्ती प्रक्रिया को भी सुचारु करने की तरफ़ अग्रसर हैंl जिला अस्पताल में लगा सिटी स्कैनर गरीबों के लिए काफी सहूलियत प्रदान कर रहा हैl


 श्री यादव जौनपुर शहर के मध्य से गुजरी 'आदि गंगा गोमती' के दोनों किनारों पर पक्के घाट निर्माण के जरिये इसे पर्यटन से जोड़कर देखते हैंl पुराने शाहीपुल के अगल- बगल पक्के घाटों की शुरू हुई श्रृंखला को गूलरघाट से सद्भावना सेतु होते हुए शास्त्री ब्रिज तक पहुंचाने का उन्होंने संकल्प लिया हैl इसी तरह माता शीतला चौकिया धाम के सुंदरीकरण का कार्य भी पूर्ण होने को हैl यहां के स्टेडियम में इंडोर गेम बहुउपयोगी भवन, एथलेटिक्स हॉस्टल भी मिल गया हैl शहरी क्षेत्र में पेयजल सुविधा को टंकी, क्राइम ब्रांच थाना, फ़ायर स्टेशन, राजकीय इंटर कॉलेज और बड़ा पशु आश्रय स्थल संचालित हैl


रेलवे लाइनों से घिरा और जाम से हाँफ़ता जौनपुर शहर, कैसे मिलेगी निजात? श्री यादव जाम की समस्या वाले सवाल पर कहते हैं कि प्रदेश में जौनपुर शहर ऐसा विरला है जो चारो तरफ से रेल लाइनों से घिरा हैl इसके चलते यहां यातायात बाधित होना आम बात हैl इस समस्या से निजात पाने का एक मात्र उपाय फ्लाई ओवर ब्रिज (उपरिगामी पुल) है जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका हैl इनमें तीन प्रमुख मार्ग लखनऊ- वाराणसी रोड पर जगदीशपुर क्रासिंग, गोरखपुर- प्रयागराज मार्ग पर नईगंज क्रासिंग और जौनपुर- अयोध्या मार्ग पर कुत्तूपुर क्रासिंग हैंl इसी क्रम में पूर्वांचल विवि के निकट से गुजरने वाले रिंग रोड का निर्माण तीन फेज में हो रहा है जो जाम की समस्या से निजात दिलाने में प्रमुख भूमिका निभायेगाl


प्रदेश में अब विद्युत के लिए प्रदर्शन नहीं होते लेकिन और क्या ठोस कदम उठाए जा रहे? मंत्री गिरीश चंद्र यादव कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से बिजली आपूर्ति को लेकर हाय तौबा नहीं रह गई हैl इससे पूर्व तो गांवों में किसानों को भी चंदे जुटाकर जले ट्रांसफार्मर बदलवाने पड़ते थेl जौनपुर में ही तीन नये सब स्टेशन कार्य रूप ले रहे हैंl इसी तरह कानून व्यवस्था में हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही हैl खेल और युवा कल्याण के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि प्रदेश की हर कमिश्नरी में स्पोर्ट्स कॉलेज और ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम होl इस मामले में आठ सौ से अधिक निर्माण कार्य चल रहे हैंl

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!