BREAKING

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल पर नए वर्ष में जनपद जौनपुर को मिली बड़ी सौगात। Tahalka Samvad

Tahalka Samvaad

 राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल पर नए वर्ष में जनपद जौनपुर को मिली बड़ी सौगात




गुरैनी, मानीकलां, सोंगर,   मार्टिनगंज मार्ग के लिए 28 करोड़, 28 लाख का भारी भरकम बजट स्वीकृत



जौनपुर, आजमगढ, गोरखपुर का क्षेत्रीय सड़कों से होगा सीधे जुड़ाव



जौनपुर। प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव की पहल पर जौनपुर जिले को नए वर्ष 2026 में एक बड़ी सौगात मिली है। शाहगंज विकासखंड के गुरैनी, मानीकलां, सोंगर, होकर  मार्टिनगंज तक जाने वाली इस बहुप्रतिक्षित  सड़क मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु ₹28 करोड़ 28.40 लाख (रुपये अट्ठाइस करोड़ अट्ठाइस लाख चालीस हज़ार) की भारी भरकम धनराशि प्रदेश शासन से स्वीकृति कराया है।

 जनपद जौनपुर और आजमगढ़ होकर सीधे गोरखपुर को जोड़ने वाली यह सड़क मार्ग  14.800 यानी करीब 15 किलोमीटर चौड़ी होगी।

बताते चलें कि जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के शाहगंज विकासखंड अंतर्गत खेतासराय, खुटहन, गुरैनी, मानीकला के हजारों लोगों को अब आजमगढ़ मंडल मुख्यालय पर आने जाने के लिए शानदार बढ़िया  चौड़ी सड़क मिलेगी। इससे जहां आवागमन के बेहतर साधन होंगे । वहीं इलाके के लोगों को रोजगार कारोबार के सिलसिले में यह सड़क काफी मुफीद साबित होगी।

 गुरैनी, मानीकलां, सोंगर, होकर  मार्टिनगंज तक जाने वाली बहू प्रतिक्षित  सड़क मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु ₹28 करोड़ 28.40 लाख (रुपये अट्ठाइस करोड़ अट्ठाइस लाख चालीस हज़ार) की भारी भरकम धनराशि प्रदेश शासन से स्वीकृति कराया है।

करीब साढे 28 करोड़ के इस भारी भरकम बजट से

दो जिलों को जोड़ने वाली यह सड़क 14.800 यानी  करीब 15 किलोमीटर  लंबे इस मार्ग के सुदृढ़ होने की खबर से पूरे क्षेत्र में खुशियों की बहार आ गई है।

जौनपुर सदर विधानसभा के विधायक और प्रदेश सरकार के लोकप्रिय राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव से इस सड़क के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के लिए पिछले काफी लंबे समय से क्षेत्रीय जनता मांग कर रही थी। क्योंकि पूर्व की सरकारों  के शासनकाल में यह सड़क निरंतर उपेक्षित पड़ी हुई थी।

क्षेत्रीय जनता के निरंतर मांग पर राज्यमंत्री श्री यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कों के विकास का प्रस्ताव उनके समझ रखा।

जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने तुरंत मामले की गंभीरता को लेते हुए धन आवंटित करवा दिया।

इस संबंध में प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र परिवार गिरीश चंद्र यादव  के मीडिया प्रतिनिधि मनीष  श्रीवास्तव ने शुक्रवार को एक  प्रेस रिलीज में बताया कि आजादी के बाद से अभी तक यह सड़क उपेक्षित पड़ी थी।





बाक्स

राज्यमंत्री की पहल पर जनता को मिलेगा लाभ


जौनपुर। प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव की इस शानदार पहल पर ग्रामीण अंचल में रहने वाले किसानों, नौजवानों को नए रोजगार के आयाम मिलेंगे। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव यादव ने बताया कि हमारी सरकार ने इसके लिए 28 करोड़, 28 लाख ₹40 का भारी भरकम बजट स्वीकृत कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे जौनपुर, आजमगढ़ दो जिलों को जोड़ने का बेहतर मार्ग प्रशस्त होगा। इलाके के किसानों को अपने-अपने साग सब्जी, अनाज  फल फ्रूट व अन्य कारोबार गोरखपुर ,आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के अन्य मंदिय में लाने ले जाने और बिक्री करने में मदद मिलेगी।

क्षेत्रवासियों को बेहतर, सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।





जनपद के विकास के प्रति पूरी तरह  हैं संकल्पित, गिरीश चंद्र यादव


जौनपुर।

जनपद जौनपुर में लुम्बिनी–दुद्धी राष्ट्रीय राज मार्ग से जुड़ी सड़क अवसंरचना को सुदृढ़ करने हेतु ₹9.26 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रदेश के खेल व  युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने  प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।

शुक्रवार को जारी अपने प्रेस विज्ञप्ति में राज्यमंत्री श्री यादव ने बताया कि  जौनपुर–लुम्बिनी दुद्धी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-135A) के किमी 234 से इंदिरा गांधी स्टेडियम एवं केंद्रीय विद्यालय होते हुए करंजाकला तक संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को गति देगी। इससे जौनपुर जनपद के आसपास स्थित एक्सप्रेस वे और भावी रिंग रोड से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी सशक्त होगी और आमजन को सुगम एवं सुरक्षित यातायात सुविधा प्राप्त होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!